ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के माल मंडरो बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर वर्षों से बह रहा गंदा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है. चौक के उत्तरी दिशा की ओर जाने वाली इस मुख्य सड़क पर लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सालों भर बहता रहता है, जिससे जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. सड़क पर गड्ढे और गंदे पानी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि चौक से कुछ ही दूरी पर तीखे मोड़ के समीप पांच से अधिक गहरे गड्ढे बन चुके हैं. इन गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को अंदाज़ा नहीं रहता और वे फिसलकर गिर जाते हैं. खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग हादसों का गढ़ बन चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर सड़क की हालत ऐसी हो गयी है मानो कोई तालाब या छोटा समुद्र बना हो. यह मार्ग बोआरीजोर से मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन को जोड़ता है. सप्ताह में दो दिन माल मंडरो में हाट-बाजार लगता है, जिसमें गोड्डा और साहिबगंज जिलों से बड़ी संख्या में व्यापारी और ग्राहक पहुंचते हैं. ऐसे में गंदगी, जलजमाव और फिसलन के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
प्रशासन और विभागीय उदासीनता से नाराज़ हैं ग्रामीण
ग्रामीण कुंदन कुमार बर्मा, उत्तम भगत, शहादत हुसैन, सुनील कुमार साह और उमेश कुमार साह ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर विभाग और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. नाले का निर्माण कार्य भी काफी धीमी गति से हो रहा है, जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि सड़क की मरम्मत और समुचित जल निकासी की व्यवस्था जल्द करायी जाये, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लगायी जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है