28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा की 22वीं डीसी अंजली यादव ने लिया पदभार

नवनियुक्त डीसी श्रीमती यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत

गोड्डा के 22वें डीसी के रूप में आइएस अंजली यादव ने पदभार ग्रहण किया. समाहरणालय प्रकोष्ठ में श्रीमती यादव ने निवर्तमान डीसी जिशान कमर से पदभार लिया. इस दौरान श्री कमर ने बुके देकर अंजली यादव का स्वागत कर शुभकामनाएं दी. एसपी अनिमेष नथानी ने भी नवनियुक्त डीसी श्रीमती यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी. वहीं पदभार संभालने के बाद जिले के वरीय पदाधिकारियों से परिचय लिया एवं एक साथ मिलकर जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही. उन्होंने जिले के विकास कार्यों को आगे ले जाने एवं सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीडीसी स्मिता टोप्पो, एसी प्रेमलता मुर्मू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महागामा वरुण केसरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अभय कुमार झा, नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण मौजूद थे.

जरूरतमंदों तक पहुंचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : डीसी

पदभार ग्रहण करने के बाद अंजली यादव ने पत्रकारों को संबोधित कर जिले के पत्रकारों को संबोधित कर उनसे सहयोग की अपील की. कहा कि जिले में पहले से बेहतर विकास कार्य चल रहा है. इस दौरान जिले में काफी बदलाव आया है. विकास सतत आगे बढ़ता रहे. उनकी ओर से लगातार प्रयास रहेगा. सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा. साथ ही कोविड-19 के दस्तक को लेकर उनकी ओर से तैयारी की जा रही है. विकास योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराना है, ताकि योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके. उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं जवाबदेही के साथ जनता के कार्यों को पूरा करना ही प्रशासन की पहली प्राथमिकता की बात दोहरायी. जिशान कमर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यों को आगे भी कायम रखेंगे. विकास मामले में पहले से कई कीर्तिमान स्थापित किये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel