26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की पहली सोमवारी पर रत्नेश्वरधाम में उमड़ेगा आस्था का सैलाब

थानेदार ने किया मंदिर का निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, महिला श्रद्धालुओं से की गई विशेष अपील

सावन की पहली सोमवारी को लेकर रविवार को नगर थाना प्रभारी दिनेश महली एवं एसआई संजय सिंह के नेतृत्व में स्थानीय शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वरधाम मंदिर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गयी. थानेदार श्री महली ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और बीते वर्षों की घटनाओं का हवाला देते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सोमवारी के दिन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु एवं डाक कांवरियों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. निरीक्षण के दौरान यह बताया गया कि मंदिर परिसर के बाहर और भीतर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी. ये जवान श्रद्धालुओं पर नजर रखेंगे तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. थानेदार ने कहा कि इस बार कोई चूक नहीं होगी. गौरतलब है कि पिछले वर्ष सावन की सोमवारी के दौरान मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन छिनने की घटनाएं सामने आयी थीं. इस बार प्रशासन ने इससे सबक लेते हुए पहले से ही एहतियात बरतने का निर्णय लिया है. मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने महिला श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन हेतु आते समय भारी सोने के आभूषण पहनकर न आयें. साथ ही अपने सामान की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें. पूजा समिति को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे श्रद्धालुओं को जागरूक करें और भीड़ नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel