महागामा प्रखंड अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के संग्रामपुर गांव में मुख्य सड़क पर जलजमाव और कीचड़ की समस्या ने ग्रामीणों का जीवन दूभर बना दिया है. सड़क पर बहते गंदे पानी और कीचड़ के कारण ग्रामीणों को फिसलने, गिरने और कपड़े खराब होने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है. वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क किनारे पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करायी जाये, जिससे इस ज्वलंत समस्या का समाधान हो सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में दुर्गंध फैलने और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण महामारी फैलने का खतरा बना रहता है. सूखे मौसम में किसी तरह लोग काम चला लेते हैं, लेकिन बरसात में कीचड़ भरे रास्ते से पैदल निकलना भी कठिन हो जाता है. गौरतलब है कि इस मुख्य सड़क से होकर झारखंड और बिहार के लोगों का आवागमन होता है. लेकिन जर्जर हालत में पहुंची यह सड़क अब दलदल का रूप ले चुकी है.
पंचायत चुनाव के बाद भी नहीं बदली तस्वीर
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चुनाव के समय लोगों को उम्मीद थी कि नयी प्रतिनिधि व्यवस्था आने के बाद समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. ग्रामीण आज भी कीचड़ और जलजमाव से भरी सड़क से जाने को विवश हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल नाली निर्माण एवं सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है