प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव के पास मेहरमा की ओर से आ रही पिकअप सड़क से नीचे उतर गयी. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी तेज गति से आ रही थी. बारिश होने के कारण जैसे ही गाड़ी को साइड किया. इसी बीच ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. गाड़ी सड़क के नीचे उतर गयी. वाहन पलटने से बच गया. चालक को हल्की चोट लगी है. हादसे के बाद खुद से बाहर निकल गया. इसके बाद मेहरमा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है