राजाभिठा थाना अंतर्गत राजाभिठा चौक के पास से तीन ट्रैक्टरों में ले जा रहे गोल लकड़ी को थाना प्रभारी निर्मल कुमार मंडल द्वारा जब्त किया गया. लकड़ी को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को रात में ट्रैक्टर में गोल लकड़ी का परिचालन किया जा रहा था. ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर में लोड सभी लकड़ी का कागजात नहीं दिखाये जाने के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर वन विभाग को जांच के लिए पत्र लिखा. वन विभाग की टीम द्वारा जांच कर कागजात से अधिक लकड़ी पर चालान काटा गया एवं ट्रैक्टर को मुक्त करने का पत्र लिखा गया. वन विभाग के पत्र के आधार पर सभी ट्रैक्टर को पुलिस ने मुक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है