गोड्डा जिले में बढ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर थाना के सामने शनिवार को दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान वैसे सभी बाइक सवारों का चालान काटा गया. जिस सवार के पास हेलमेट नहीं था, उसके खिलाफ भी सख्ती बरती गयी. वाहन जांच अभियान का नेतृत्व नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने किया. इसमें दो पहिया, चार पहिया वाहनों के डिक्की की तलाशी के साथ-साथ वाहनों के कागजात एवं हेलमेट की जांच की गयी. जिस बाइक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट नहीं था एवं वाहनों के कागजात में कमी थी, वैसे वाहन चालकों को परिवहन विभाग की ओर से चालान काटा गया. साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों को कड़ी फटकार भी लगायी गयी. परिवहन विभाग के कर्मी द्वारा बताया कि जो बाइक चालक ऑनलाइन काटे गये चालान की राशि जिला परिवहन कार्यालय के वेबसाइट पर डाल दिये. वैसे वाहन चालकों के वाहन को मुक्त कर दिया गया. वहीं इस जांच अभियान को लेकर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटना को बढ़ते देख वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि एसपी द्वारा सडक सुरक्षा को लेकर गंभीरता जतायी गयी है. इसलिए पुलिस भी पूरे जिले में इस अभियान को लेकर रेस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है