21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआरटी कॉलेज धमड़ी में 5.5 करोड़ की लागत से बनेगा प्रशासनिक भवन, कुलपति ने किया शिलान्यास

शिक्षकों की कमी व बुनियादी समस्याओं पर कुलपति ने दी समाधान की आश्वासन

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय एसआरटी कॉलेज, धमड़ी में रविवार को करीब 5.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ) कुनुल कंडीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत पुरोहित आनंद कुमार मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई. इसके बाद कॉलेज के सभागार में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुलपति डॉ. कुनुल कंडीर को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कॉलेज कर्मियों ने कुलपति को कॉलेज में शिक्षकों की कमी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव से अवगत कराया. कुलपति ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए लिखित रिपोर्ट मांगी और आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की तरक्की तभी संभव है जब महाविद्यालयों का समुचित विकास हो. कुलपति ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण करते हुए खेल मैदान की दुर्दशा पर चिंता जतायी और उसे शीघ्र साफ कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों को नियमित कक्षा में उपस्थित रहने और कठिन परिश्रम करने की सलाह दी. साथ ही शिक्षकों से समयपालन का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी कक्षा खाली नहीं रहनी चाहिए. मंच संचालन प्रो. पुनीत सुरीन ने किया, जबकि स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शंभू कुमार सिंह ने दिया। महाविद्यालय की समस्याओं को प्रो. महेश्वर राम इंदवार ने विस्तार से प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य निमाई चंद्र दास ने किया. कार्यक्रम को प्रभारी कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार तथा डॉ. अब्दुल सत्तार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य महेश्वर गोइत, डॉ. जेबा बख्तियार, डॉ. देवानंद, प्रदीप कुमार, रीमा, एसबीआई शाखा प्रबंधक श्याम किशोर प्रसाद, मनोज सिंह, केदार राम, अरुण केजरीवाल सहित दर्जनों शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel