बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में आषाढ़ महीने के अंतिम मंगलवार को मां काली की पूजा-धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पहुंचकर मां काली से अपने गांव और क्षेत्र के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करते नजर आये. पंडित उदयकांत मिश्रा ने विधि-विधान के साथ मां काली की पूजा-अर्चना करायी. गांव के श्रद्धालुओं ने प्रसाद की थाली लेकर मां को अर्पित किया और साथ ही बकरी-बकरा की बलि भी दी गयी. पंडित मिश्रा ने बताया कि यह परंपरा पूर्वजों से चली आ रही है और आषाढ़ महीने के अंतिम मंगलवार को हर वर्ष काली मंदिर में विशेष पूजा होती है. उन्होंने कहा कि मां काली की पूजा से गांव में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है और मां हर संकट को दूर करने वाली हैं. इस पावन अवसर पर नंदू गुप्ता, अजय मंडल, शांति देवी, संगीता देवी सहित अन्य कई श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है