ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के अमरपुर गांव में कुआं से महिला का शव बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार गांव के ही सारबीन खातून (27 वर्ष) पति फैयाज अंसारी अपने घर से शनिवार के दोपहर करीब एक बजे दिन से गायब थी. ससुराल वालों ने काफी खोजबीन की पर कुछ नहीं पता चल पाया. मंगलवार की सुबह घर के बगल के कुआं में जब गांव वालों ने महिला की लाश को तैरता देखा, तो इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. मामले की सूचना थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और शव को कुएं से बाहर निकाला गया. लाश को बाहर निकालने के बाद इतनी बदबू आने लगी कि लोग दूर भागने लगे .मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद असदुल्ला अंसारी ने मृत महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दी.
परिजन बोले, ठीक नहीं थी दिमागी हालत
सूचना मिलते ही मायके वालों ने मृतका के घर पहुंचकर अपनी पुत्री को देख विलाप करना शुरू कर दिया. मृतका के पिता आलमगीर अंसारी ने ठाकुरगंगटी थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा कि उनकी पुत्री की पूर्व से ही दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. इधर मृतका के पति फैयाज मुंबई में रहकर मजदूरी करने का काम करते हैं, जो सोमवार की रात्रि अपने घर अमरपुर लौटे थे. पत्नी की गायब की सूचना को पाकर काफी खोजबीन में लगे हुए थे.पांच साल पहले हुई थी शादी
मृतका की शादी पांच साल पूर्व हुई थी. मायके मेहरमा प्रखंड के सिंघाड़ी गांव में था. मृतका अपने पीछे एक पुत्री व मासूम पुत्र छोड़ गयी है. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पिता के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज करते हुए तत्काल लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है