26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा के तीनों विधान सभा क्षेत्र के विधायकों ने अंतिम समय में किया ताबड़तोड़ शिलान्यास

कार्य को पूरा होने में एक से तीन साल का लगेगा समय

गोड्डा के तीन विधान सभा क्षेत्र क्रमश: पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महागामा में सितंबर से अब तक करीब दो से एक माह के दौरान क्षेत्र के तीनों विधायक द्वारा ताबड़तोड़ शिलान्यास किया गया है. अरबों की राशि खर्च कर बनने वाले सड़क, पुल व भवन को अंतिम समय में अपना वादा पूरा कर जनता का भरोसा दोबारा जीतने की तैयारी में हैं. इस शिलान्यास के दौरान विधायक की ओर से जनता के बीच संदेश देते हुए बताया गया कि उनकी लगातार मेहनत का ही परिणाम सामने देखने को मिल रहा है. बताते चलें, इस दौरान कार्य को पूरा होने में कम से कम एक से लेकर तीन साल का वक्त लगेगा. इस बीच जनता के पास अंतिम समय में काम की स्वीकृति व शिलान्यास कर विधायक की ओर से आइवास का काम किया गया है. इस सप्ताह में आचार संहिता लग जाने के बाद कार्य के होने में और भी ज्यादा वक्त लगेगा. इस दौरान पिछले चुनाव जीतने के बाद तीनों ही विधान सभा के प्रतिनिधियों ने जनता को आश्वस्त किया था कि उनकी समस्या का निदान जीतने के साथ ही हो जायेगा. मगर अब तक समस्या केवल शिलान्यास पट्ट तक ही रह गया है.

बीते दो माह में पोड़ैयाहाट विधायक ने दर्जनों योजनाओं की रखी आधारशिला :

दो माह में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विधायक व अन्य मद के पीडब्ल्यूडी की कई योजनाओं की आधारशिला रखी. विधायक मद के तहत तकरीबन 100 से अधिक योजना व पीडब्ल्यूडी व दूसरे विभाग के पथरा से लाठीबाड़ी गांव तक सड़क कार्य 41 करोड़, रघुनाथपुर से मुर्गाबनी मुख्य पथ तक सड़क 109 करोड़, डीसी आवास से दांड़े तक सड़क निर्माण 120 करोड़, सुमेश्वरनाथ पथ का शिलान्यास 20 करोड़ की राशि से किया गया है. कई चेकडैम, गार्डवाल आदि योजना के निर्माण की आधारशिला रखी गयी, जिसमें करीब एक अरब से अधिक का काम शामिल है.

महागामा में भी ताबड़तोड़ शिलान्यास :

महागामा विधानसभा में विधायक सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने एक माह से 20 दिनों के अंतराल में मेहरमा, ठाकुरगंगटी व महागामा में करोड़ों की याेजनाओं का शिलान्यास किया है. हनवारा में करीब 20 करोड़ की लागत के सड़क के अलावा ठाकुर गंगटी में 13 करोड़ की लागत से बनने वाले सडक का शिलान्यास एवं महागामा में सीओ बीडीओ व कर्मियों का आवास, (छह करोड़ राशि) के अलावा 10 करोड़ रुपये की सड़क का शिलान्यास नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में किया गया.

गोड्डा विधायक ने दो माह में 121 करोड़ की सड़क व पुल का किया शिलान्यास :

गोड्डा विधायक अमित मंडल ने एक माह के दौरान क्षेत्र में ताबड़तोड़ शिलान्यास कर जनता से किये गये वादे को पूरा किया है. हालांकि ऐसे सभी कार्य को पूरे होने में करीब दो से तीन वर्ष समय लग जायेगा. विधायक द्वारा करीब 12 करोड़ के पुल का शिलान्यास पथरगामा प्रखंड में व 100 करोड़ के सड़क का शिलान्यास गोड्डा दोमुहीं से बसंतराय पथ निर्माण विभाग की एवं करीब छह करोड़ की छोटी-छोटी चार सड़कों का शिलान्यास पथरगामा में एवं 3 करोड़ 69 लाख के छात्रावास का शिलान्यास एवं छह लाख की चहारदीवारी का शिलान्यास भी गत सितंबर माह में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel