हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के गगनभेदी नारों और भक्ति भाव से परिपूर्ण वातावरण में गुरुवार को खाटू श्याम रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा की शुरुआत स्थानीय बाराहाट स्थित शिव मंदिर परिसर से पूजा-पाठ के साथ हुई. यह रथ यात्रा मेहरमा बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय, सुरनी, डोय, घोरीचक, ललमटिया, महागामा होते हुए जिला मुख्यालय स्थित देवी मंदिर (अग्रसेन भवन के समीप) पहुंचेगी, जहां निशान चढ़ाकर पूजा-अर्चना की जाएगी. यात्रा में दर्जनों श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र धारण कर हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री खाटू श्याम, खाटू नरेश की जय आदि जयघोष करते हुए श्रद्धा और भक्ति के साथ चल रहे थे. श्रद्धालु नाचते-गाते पूरे मार्ग में भक्ति रस में डूबे दिखे. रथ यात्रा में परमानंद केजरीवाल, कमल संथालिया, प्रदीप अग्रवाल, विनायक मंडावेवाला, अमित टिबड़ेवाल, आरती, दीपा सहित दर्जनों भक्त शामिल रहे.
भक्तों के लिए की गयी विशेष व्यवस्था
यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय, फल एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो. आयोजकों की ओर से यात्रा को सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए समुचित प्रबंध किये गये थे. परमानंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि रथ यात्रा शाम तक जिला मुख्यालय के देवी मंदिर पहुंचेगी, जहां विशेष पूजा के बाद निशान चढ़ाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है