मेहरमा थाना क्षेत्र के श्री दिघीश्वर नाथ राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आयी है. अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर दो कमरों से दस पंखे और एक मोटर की चोरी कर ली. यह विद्यालय पहले भी चोरी की घटनाओं का शिकार हो चुका है और यह पांचवीं बार है जब विद्यालय को निशाना बनाया गया है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार ने घटना की जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को दी. थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई बिपिन बिहारी राय ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि चोरों ने तीन कमरों की कुंडी तोड़कर सामानों की चोरी की है. फिलहाल इस मामले में विद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. एएसआई ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विद्यालय में चार बार चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं, जिनकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है. इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं. केवल यही नहीं, मेहरमा और बलबड्डा थाना क्षेत्र के अन्य कई विद्यालयों में भी हर वर्ष चोरी की घटनाएं हो रही हैं. चोरों द्वारा हजारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी की जाती है, परंतु अब तक किसी भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है. ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रशासन से विद्यालय परिसरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि शैक्षणिक संस्थान सुरक्षित रह सकें और चोरों पर लगाम लगायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है