महागामा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा पूजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस दौरान पंडित गोपाल पाठक के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के साथ विधि पूर्वक बजरंगबली प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पूजन संपन्न कराया गया. मौके पर आयोजित अखंड हरि नाम संकीर्तन से महागामा बाजार का माहौल भक्तिमय बना रहा. तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पूजन को लेकर पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मौके पर हवन आहुति के बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया, जहां पर लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के यजमान पिंटू गुप्ता और पिंकी देवी थी. इस दौरान स्थानीय लोगों का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है