पथरगामा. पथरगामा के बालिका उच्च विद्यालय जाने वाली मुख्य सड़क में शनिवार को हाइवा व बस के गुजरने की वजह से लगभग आधे घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहा. मालूम हो कि प्राचीन राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के आगे आ रहा दो हाइवा व बस साइड लेने के दौरान एक-दूसरे में फंस गये. इसके बाद दोनों सड़क पर ही खड़े रह गये. फंस जाने से बालिका उच्च विद्यालय रोड में कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित हो गयी. छोटी बड़ी वाहनों की कतारें लग गयी. बाद में किसी प्रकार बड़ी वाहनों को पार किया गया. बताते चलें कि बालिका उच्च विद्यालय रोड में जहां-तहां वाहनों को खड़ा कर देने के कारण अक्सर जाम लग जाता है. मालूम हो कि सड़क किनारे ऑटो, टोटो, मैजिक, बाइक, साइकिल आदि के खड़ा करने की वजह से वाहनों को गुजरने में हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है. खासतौर पर बड़े वाहन के आने-जाने पर समस्या हो जाती है. जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. सड़क किनारे जहां-तहां बाइक साइकिल लगा देने की वजह से वाहनों को साइड देने की जगह ही नहीं मिल पाती है. इस कारण वाहनों का जाम लग जाता है. लोगों की माने तो पुलिस प्रशासन को बालिका उच्च विद्यालय रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगानी चाहिए. तभी लोगों को जाम से लोगों को निजात मिल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है