ललमटिया के ईसीएल परियोजना के पहाड़पुर खदान क्षेत्र में दो दिन पहले हुई गोलीकांड के उद्भेदन में गोड्डा पुलिस जुट गयी है. नये एसपी मुकेश कुमार के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन किया गया है, जिसकी अगुआई का जिम्मा महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद को सौंपा गया है. एसआइटी में ललमटिया सहित कई थानों के इंस्पेक्टर व थानेदार शामिल हैं. सबों को केस के उद्भेदन में लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने एसआइटी को मामले के उद्भेदन का निर्देश दिया है. मालूम हो कि पहाड़पुर खदान क्षेत्र में दो दिन पहले देर रात अंधाधुंध गोली फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें शोवेल चालक दीपक कुमार भी धायल हो गया था. गोलीकांड की घटना से परियोजना क्षेत्र में डर का माहौल है. कर्मियों ने तो डर के मारे काम बंद कर दिया था, लेकिन बाद में समझाने के बाद काम चालू कर दिया. इसीएल अधिकारी व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से परियोजना कर्मियों को समझाया गया और सुरक्षा का आश्वासन दिया गया.
पुलिस जांच की सूई जमीन अधिग्रहण विवाद मामले में अटकी
पुलिस के शक की सूई खदान क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण से जुडे विवाद पर टिकी है. जानकारी के अनुसार ललमटिया के ईसीएल क्षेत्र में पिछले दिनों पहाड़पुर में जबरन जमीन अधिग्रहण का विरोध किया गया था. इसके बाद भी अधिग्रहण कर खनन का काम किया जा रहा था. जिसको लेकर वहां के रैयत विरोध में हैं. यह ईसीएल परियोजना भी भली भांति समझ रही है. इसलिए परियोजना की ओर से केवल इस मामले में चुप्पी साधा गया है. परियोजना प्रबंधन पूरे मामले को पुलिसिया अंदाज में निबटाने का काम कर रही है. जबकि यह पूरा मामला वहां के रैयतों के हक से जुड़ा है. प्रभावित रैयतों का पक्ष है कि परियोजना पुलिस के बल पर प्रभावित रैयतों से जबरन जमीन हथियाना चाहती है. पिछले दिनों भी तालझारी मौजा में जमीन मामले में पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. पुलिस पर भी पथराव किया गया था. तब जाकर मामला शांत हुआ था. संभवत: इसी मामले में गोलीकांड की घटना को अंजाम देकर कर्मियों के बीच भय पैदा करने का काम किया गया है. खैर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है