22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात में मजदूरी के दौरान गिरने से माल निस्तारा के युवक की मौत

परिवार में मातमी सन्नाटा, पंचायत सदस्य ने पहुंचकर जताया दुख

पथरगामा प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत के निवासी राजू भंडारी के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की गुजरात में मजदूरी के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक विकास कुमार फरवरी 2025 से मजदूरी के लिए गुजरात के छत्राल इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में वाटर मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व फैक्ट्री में काम करते समय विकास कुमार अचानक फैक्ट्री की बिल्डिंग से गिर गया. उसे फैक्ट्री के कर्मचारियों की सहायता से तुरंत अहमदाबाद के जीएमआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को एम्बुलेंस से विकास कुमार का शव माल निस्तारा गांव पहुंचा. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, पिता राजू भंडारी, माता आशा देवी और छोटे भाई सूरज कुमार समेत परिजन बड़े रोष और गमगीन होकर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, युवक था परिवार का सहारा

विकास कुमार अविवाहित था और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कमाने के उद्देश्य से गुजरात गया था. वह अपने परिवार के लिए मुख्य जीविकोपार्जन का स्रोत था. उसकी अचानक मौत से परिवार पर गहरा सदमा आया है. माल निस्तारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुबोध यादव घटना की सूचना पाकर मृतक के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाया. वहीं, मृतक की मौत की खबर गुजरात में काम कर रहे अन्य मजदूरों तक भी पहुंची है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel