26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरपहाड़ी में चार सड़कों का शिलान्यास, 10.39 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

-सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा: पंकज मिश्रा

गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में शुक्रवार को लगभग 10.39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली चार सड़कों का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया. सभी सड़कों का निर्माण कार्य संवेदक मेसर्स ओम प्रकाश बजाज द्वारा किया जाएगा. जिन सड़कों का शिलान्यास किया, उनमें सिंदरी मोड़ से धमनी बाजार होते हुए सागर मोड़ तक 7 किमी सड़क (लागत ₹5 करोड़), अमजोरा गांव से पीडब्ल्यूडी रोड (सुंदरपहाड़ी चौक) तक 2.5 किमी (लागत ₹1.75 करोड़), धर्मपुर मेन रोड से गुमानी नदी पुल होते हुए पहाड़िया हाई स्कूल, छोटी धमनी बाजार तक 3.5 किमी (लागत ₹2.48 करोड़), कर्माटांड़ डाक बंगला से दामिन सीमा तक 1 किमी (लागत ₹69 लाख) शामिल हैं. श्री मिश्रा ने शिलान्यास के बाद कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बरसात में सड़कों की अस्थायी मरम्मत कर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल, साहेबगंज जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, बीडीओ मोनिका बास्की, प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि सामू सोरेन, मुखिया दीपक सोरेन समेत कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.

121 करोड़ की लागत से दो लेन सड़क को मिली स्वीकृति

राज्य सरकार ने कर्माटांड़ से मोहनपुर (स्टेट हाईवे-18) तक कुल 12.706 किमी सड़क को ग्रामीण विकास विभाग को हस्तांतरित कर, उसके चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए ₹121 करोड़ की स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा की पहल पर मिली है. श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel