22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोहराय पर्व को लेकर आदिवासियों में उत्साह का माहौल

आसपास के तालाब में जाकर मछली का करते हैं शिकार

आदिवासियों का छह दिवसीय सोहराय पर्व गुरुवार से शुरू हो जायेगा. हापड़ाम आखड़ा वांचाव समिति के जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव टुडू ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले पर्व को हाथी जैसा पर्व भी कहा जाता है. इसे हाथी लोका पर्व भी कहते हैं. जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव टुडू ने बताया कि पर्व के पहले दिन उम महा का कार्यक्रम होता है, जिसमें लोग स्नान कर गोड़टाडी में मरांग बुरू, जाहेर ऐरा में पूजा पाठ करते हैं. जिलाध्यक्ष टुडू ने बताया कि पर्व पर बहन को आमंत्रित किया जाता है. पर्व के दूसरे दिन ओड़ाक पूजा की जाती है, जिसमें संथाल समाज के लोग निज देवता की पूजा करते हैं. तीसरे दिन खुंटो महा मनाया जाता है. इस दिन लोग गांव के बीच कुली में मवेशी को बांधकर विधि-विधान पूर्वक पूजते हैं. चौथे दिन जाले महा मनाया जाता है, जहां लोग सामूहिक भोज का आनंद उठाते हैं एवं एक-दूसरे के घर जाकर मिलते जुलते हैं. पर्व के पांचवें दिन हाकु काटकम मनाया जाता है. इस दिन आसपास के तालाब में जाकर मछली का शिकार करते हैं और मछली का सेवन करते हैं. सोहराय के छठे और अंतिम दिन बेंझातुंज मनाया जाता है. इस दिन तीरंदाजी की प्रतियोगिता होती है. गांव के बीच कुली के एक खूंटे में रोटी का टुकड़ा बांधकर निशाना लगाया जाता है. तीरंदाजी में उत्कृष्ट तीरंदाज को गांव की ओर से पुरस्कृत किया जाता है. छह दिनों तक पूजन कार्यक्रम के साथ नाचगान का दौर चलता रहता है. मकर संक्रांति के दिन इस पर्व का समापन हो जाता है. क्षेत्र के भांजपुर, जगरनाथपुर, कुमर्सी, केरवार, सरैया, तरडीहा, रुपुचक, महुआसोल, तेलनी, तेलनी, बासभीठा, मांछीटाड़, ढीबाबांध, डुमरिया, गांधीग्राम, कमलडीहा, पड़वा आदि आदिवासी गांवों में सोहराय पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel