गोड्डा-नयी दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में अब आम यात्रियों के लिए राहत की खबर है. सोमवार से इस ट्रेन में तीन स्लीपर कोच जोड़े गये हैं. पहले इस ट्रेन में कुल 21 कोच थे, और सभी थ्री टियर एसी बोगियां थीं, जिससे सामान्य यात्रियों के लिए यात्रा करना महंगा और कठिन था. अब रेलवे ने यात्री हित को देखते हुए तीन एसी कोच को हटाकर उनकी जगह तीन स्लीपर क्लास की बोगियां जोड़ दी हैं. सोमवार को पहली बार स्लीपर कोच सहित गोड्डा-हमसफर ट्रेन को गोड्डा स्टेशन से रवाना किया गया. स्लीपर कोच की शुरुआत से उन यात्रियों को राहत मिली है, जो एसी में सफर करने में असमर्थ थे या जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से एसी कोच में यात्रा करना असहज लगता था. यह ट्रेन गोड्डा जिले की पहली ट्रेन है और इसका विशेष महत्व है. यह साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार को दोपहर 2:10 बजे गोड्डा से रवाना होकर भागलपुर और किऊल होते हुए नई दिल्ली पहुंचती है. स्लीपर कोच के जुड़ने से अब अधिक यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे और कम किराये में गोड्डा से दिल्ली की यात्रा संभव हो पाएगी. जिलेवासियों ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे आम जनता के लिए एक बड़ी सुविधा बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है