26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा में ज्वेलरी दुकानों और माइक्रो फाइनेंस ऑफिस का एसडीपीओ ने किया औचक निरीक्षण

सीसीटीवी, अलार्म और सुरक्षा गार्ड लगाने का तीन दिन का अल्टीमेटम; लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने मंगलवार को महागामा बाजार स्थित ज्वेलरी दुकानों एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई ज्वेलरी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा, अलार्म सिस्टम और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं मिलने पर एसडीपीओ ने कड़ी फटकार लगायी और तीन दिनों के भीतर सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि दुकानदारों की भी बराबर की है. पूर्व में भी चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में सभी व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया था, परंतु अधिकांश दुकानदारों ने अब तक निर्देशों का पालन नहीं किया है. निरीक्षण के क्रम में बसुवा चौक स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति पर भी एसडीपीओ ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कार्यालय संचालक को शाम 6 बजे के बाद कार्यालय न खोलने का सख्त निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel