ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया रवाना, कहा
देर से सही, मगर रेल के मामले में दुरूस्त आया गाेड्डा, यहां से 15वीं ट्रेन खुली : डॉ निशिकांतप्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गोड्डा-रांची वंदे भारत की मिल सकती है सौगात
प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री के जेहन में है गोड्डासंवाददाता, गोड्डा
गोड्डा से दौराई (अजमेर) के लिए साप्ताहिक ट्रेन को शनिवार को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद श्री दुबे के साथ मालदा डीआरएम मनीष गुप्ता, एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, संतोष सिंह आदि थे. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद 2022 में पहली बार गोड्डा से ट्रेन खुली, देर से ही मगर रेल के मामले में दुरूस्त रहा. तीन सालों में गोड्डा से यह 15वीं ट्रेन चली. इस ट्रेन को दिल्ली से ऑनलाइन रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर रवाना करनेवाले थे. मगर वे अपने पिता के अस्थि कलश विसर्जन करने वाराणसी चले गये, इस कारण कार्यक्रम में नहीं जुड़ सके. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक के जेहन में गोड्डा है. श्री दुबे ने कहा कि बिहार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे संताल परगना को सूरत जैसा बनायेंगे. प्रधानमंत्री का यह कहना क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी बात है. सांसद ने कहा कि इस बार चार और ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है, जिसमें गोड्डा-रांची वंदे भारत शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जन्मदिन पर गोड्डा-रांची वंदे भारत, गोड्डा-पूणे, गोड्डा-गाेवा तथा गोड्डा-बेंगलुरु ट्रेन की सौगात मिल सकती है.40 हजार करोड़ की रक्सौल-हल्दिया ऐट लेन का एलाइनमेंट स्वीकृत
सांसद ने कहा कि रक्सौल से हल्दिया आठ लेनवाली सड़क से गोड्डा व संताल परगना के लोग तीन घंटे में कोलकाता जा सकेंगे. इस सड़क के एलाइनमेंट पर केंद्र सरकार ने कल की स्वीकृति दी है. इस योजना पर 40 हजार करोड़ खर्च किये जायेंगे.
गोड्डा रेलवे स्टेशन में एक ओर प्रवेश द्वार
डॉ दुबे ने कहा कि डीआरएम की ओर से उन्हें बताया गया कि जल्द ही गोड्डा रेलवे स्टेशन पर पश्चिम दिशा में एक और प्रवेश द्वार बनेगा. यह जनता के भाजपा को वोट देने के कारण संभव हुआ है. गोड्डा में प्रधानमंत्री की ओर से लगातार तोहफा दिया जा रहा है. इस दौरान डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहा कि गोड्डा से अब तक 15 ट्रेनें खुल रही है. अजमेर के साथ खाटू तक जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यह ट्रेन अजमेर से 3 अगस्त को तथा गोड्डा से पांच अगस्त को नियमित तौर पर संचालित होगी. यह कनेक्टीविटी नहीं, विकास की जीवनरेखा है, जो अवसरों के नये द्वार खोलेगी. कार्यक्रम में राजेश झा, लक्ष्मी चक्रवती, सुभाष यादव, नितेश सिह, राजेश टेकरीवाल, संजीव टेकरीवाल, पवन झा, मुख्य रूप से मौजूद थे.
बॉक्स….
अगली बार क्या, हर बार गोड्डा का ही सांसद रहेंगे, जब तक जनता चाहेगी
सांसद डॉ दुबे ने कहा कि लोगों के बीच चर्चा है कि परिसीमन के बाद वे कहां से लड़ेंगे चुनाव देवघर या गोड्डा ? सांसद ने इस बात पर जोर देकर कहा कि वो गोड्डा के है तथा यहीं से लगातार चुनाव लड़ेंगे. सांसद ने कहा कि वो हमेशा यहीं से सांसद रहेंगे, जब तक जनता चाहेगी.तसवीर- 21 में हरी झंडी दिखाते सांसद डॉ निशिकांत दुबे ,22 में सांसद मंच से बोलते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है