हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अजीमुद्दीन के नेतृत्व में महागामा प्रखंड के जियाजोरी और ऊर्जानगर स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए संथाल विद्रोह की ऐतिहासिक विरासत को नमन किया. कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य श्रवण कुमार मंडल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद अरगमान, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, रामजी मुर्मू, लक्ष्मण प्रसाद साह, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद जाहिद, मसूदन उरांव, मनोरंजन पासवान, राम प्रसाद मांझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सिदो-कान्हू का नेतृत्व और बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव में शामिल था. उनके संघर्ष ने आदिवासी समाज को नई दिशा दी. कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों पर चलने और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है