गोड्डा जिले के जेईई एडवांस के रिजल्ट के प्रकाशन के बाद गोड्डा के लोगों में खुशी का माहौल है. स्थानीय अनंता प्लस स्कूल के दो बच्चों अंकुर आनंद और राहुल कुमार ने इतिहास रचा है. अंकुर का रैंक अपने कैटेगरी में 1352 एवं ऑल इंडिया रैंक 4512 है. अंकुर ने हाल ही में प्रकाशित सीबीएसई प्लस टू की परीक्षा में 94 .6% अंक प्राप्त किया है. आनंद के पिता अशोक कुमार पंडित बसंतराय प्रखंड में कार्यरत हैं. वहीं मां सामान्य गृहिणी हैं. वहीं स्कूल के ही दूसरे मेधावी छात्र राहुल कुमार को ऑल इंडिया रैंक 9700 है. राहुल ने जेईई-मेन में 99.5 परसेंटाइल प्राप्त है. राहुल कुमार ने हाल में प्रकाशित सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 95.8% अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. राहुल के पिता परिमल सिंह पेशे से शिक्षक हैं और माता गृहिणी है. दोनों छात्रों की उपलब्धियों पर परिवार में खुशी का माहौल है. विद्यालय के निदेशक प्रलय कुमार सिंह ने बच्चों के स्वर्णिम सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है. बताया कि उनके विद्यालय के लिए गर्व की बात है. ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय बुलाकर दोनों ही बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप पारितोषिक दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है