21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जायना प्रियल को डबल गोल्ड, इशाना को गोल्ड व ब्रॉन्ज

सीआईएससीई अंडर-17 बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोड्डा की दो बहनों ने बटोरी चमक

बांका में आयोजित सीआईएससीई गेम्स एंड स्पोर्ट्स 2025 की अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोड्डा के संत थॉमस स्कूल की दो बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड व कांस्य पदक जीतकर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया है. जायना प्रियल, जो संत थॉमस स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा है, ने अंडर-17 कैटेगरी के सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर प्रतियोगिता में अपनी जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं जायना की बड़ी बहन इशाना प्रियल, जो स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा हैं, ने भी अंडर-17 वर्ग में डबल्स में स्वर्ण पदक और सिंगल्स में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर खुद को साबित किया. इन दोनों बहनों ने बांका में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया. इनके प्रदर्शन ने स्पष्ट कर दिया कि मेहनत, समर्पण और प्रशिक्षण का सम्मिलित परिणाम हमेशा सफलता दिलाता है. संत थॉमस स्कूल के प्राचार्य विल्सन सलदान्हा ने दोनों छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है. खेल प्रशिक्षक रोहन व दीप तारका ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. वहीं, बच्चियों के पिता रोहित राहुल और मां रजीता प्रिया ने कहा कि उन्हें अपनी बेटियों की सफलता पर गर्व है. वे पहले से ही उनके बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त थे और आज उन्होंने जिले का नाम रोशन कर यह साबित कर दिया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel