परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य व पेयजल की सुविधा बेहतर करने की मांग प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा परियोजना प्रबंधन को क्षेत्र के रैयत व कामगारों की समस्या को लेकर परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक को 12 सूत्री मांग-पत्र सौंपा. यूनियन नेता रामजी साह, जय राम यादव ने बताया कि परियोजना का लगभग 50 वर्ष पूरा हो चुका है. प्रबंधन रैयत कामगार यूनियन नेता व जनप्रतिनिधि के सहयोग से परियोजना विस्तार करते हुए कई रिकॉर्ड स्थापित किया. 18 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर परियोजना कोल इंडिया में इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधा का हाल खराब है. प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण को पूर्व की तरह स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए, संयुक्त सलाहकार समिति कल्याण समिति व आवास समिति का बैठक नियमित होना चाहिए. ऊर्जानगर कॉलोनी एवं पुनर्वास स्थल पर नियमित पानी दिया जाये. कार्यस्थल पर कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. कामगारों को नियम के अनुसार प्रमोशन दिया जाये, क्षेत्रीय कार्यालय धनकुंडा को स्थानांतरण की प्रक्रिया तत्काल रोका जाये, स्कूल के बच्चों व कामगारों को नियमित रूप से बस की सुविधा दी जाये. यूनियन नेता ने कहा कि प्रबंधन सभी 12 बिंदु पर सकारात्मक पहल नहीं करती हैं तो तीन अगस्त को संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले यूनियन परियोजना के एरिया कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. मौके पर गुरु प्रसाद हाजरा, खगेंद्र महतो, अहमद अंसारी, प्रदीप पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है