प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट. वट सावित्री व्रत के लिए पूजा सामग्री, शृंगार और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी जोरों पर हुई. बाजारों में महिलाएं पूजा सामग्री, विशेष रूप से बांस से बने पंखे, डलिया और शृंगार का सामान खरीद रही थीं. वट सावित्री व्रत से पहले बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही थी. महिलाएं वट वृक्ष की पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कि कलावा, कच्चा सूत, फल, फूल, मिठाई और अन्य चीजें खरीद रही थीं. वहीं, महिलाएं 16 शृंगार के लिए लाल चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, काजल, आलता, मेहंदी और लाल रंग की साड़ी जैसी चीजें खरीद रही हैं. इसके अलावा डलिया, पंखे और अन्य पूजा संबंधी वस्तुओं की भी भारी मांग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है