24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल का मनाया गया तीसरा वार्षिकोत्सव

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति व सिदो-कान्हू मुर्मू विवि के रजिस्ट्रार हुए शामिल

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के बनौधा स्थित सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, विशिष्ट अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के रजिस्ट्रार राजीव कुमार, आंख रोग विशेषज्ञ (देवघर) डॉ निलेंदू मिश्रा, सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक निरंजन कुमार सिन्हा, मेहरमा इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल व जेजेए के संस्थापक अध्यक्ष शाहनवाज हसन मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शांडिल्य ने कहा कि मनुष्य को किसी भी कार्य में हार नहीं माननी चाहिए. जो मनुष्य हार नहीं मानते, वह निश्चित तौर पर अपने कार्य में सफल होता है. सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ने आये अभिभावक व छात्र को अपने संबोधन में कहा कि मेरी सोच स्कूल खोलकर कमाई करना नहीं, बल्कि हरेक छात्र देश का अच्छा नागरिक बनें. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया. मंच पर जेजेए के संस्थापक अध्यक्ष शहनवाज हसन, नइमुल्ला खान, गुलजार, अरविंद कुमार व प्रवीण कुमार को शॉल के साथ पुष्प गुच्छ दिया गया. मौके पर मौजूद श्री सिन्हा की धर्मपत्नी मधुमाला सिन्हा, पुत्र सुमित सिन्हा, शिवम सिन्हा व पुत्र वधु रुचि सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel