30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम प्रधान हादसा व आपदा की सूचना कार्यालय को दें : सीओ

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पथरगामा अंचल अंतर्गत विभिन्न मौजा के ग्राम प्रधान मौजूद थे.

कहा : बारिश के बाद बढ़ रही आपदा की घटनाएं, ग्रामीणों को करें जागरूक

प्रतिनिधि, पथरगामा

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पथरगामा अंचल अंतर्गत विभिन्न मौजा के ग्राम प्रधान मौजूद थे. इस दौरान बैठक में सीओ कोकिला कुमारी ने सभी ग्राम प्रधानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीओ ने बारिश को देखते हुए अंचल अंतर्गत संभावित दुर्घटना क्षेत्र में एहतियात बरते जाने की बात ग्राम प्रधानों से कही. उन्होंने कहा कि जहां मिट्टी वाले कमजोर दीवार हैं. वहां अत्यधिक पानी का जमाव है तो दीवाल गिरने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में कमजोर मिट्टी के दीवार को हटाने के लिए अंचल कार्यालय को सूचित करना है. ताकि दुर्घटना को रोका जा सके. सीओ ने कहा कि बारिश के मौसम में वज्रपात, सर्पदंश एवं नदी, पोखर, तालाब में अधिक पानी होने की वजह से डूबने का खतरा अधिक बना रहता है. ऐसे में ग्राम प्रधान को अपने-अपने क्षेत्रों में चौकन्ना रहने की जरूरत है. अगर किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो बिना देर किए कार्यालय को सूचना देना है. दुर्घटना का शिकार बने लोगों को आपदा राहत के लिए सही सही दस्तावेज देने में सहयोग करना है. बैठक में अंचल कार्यालय के जमीन रिकॉर्ड में सुधार पर चर्चा करते हुए पंजी टू का संधारण करने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि पंजी टू के नामांतरण में म्यूटेशन केस नंबर आवश्यक रूप से दर्ज करना है. उसकी एक कॉपी अंचल कार्यालय में जमा कराना है.

सरकारी जमीन की सुरक्षा का रखें ख्याल : सीओ

सीओ ने गोड्डा डीसी से प्राप्त निर्देश के आलोक में अंचल क्षेत्र अंतर्गत जुलाई माह में लगने वाले राजस्व कैंप की जानकारी देते हुए कैंप की सफलता हेतु ग्राम प्रधान को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सीओ ने पार्टीशन डीड की जानकारी देते हुए सक्सेशन म्यूटेशन को बढ़ावा देने के लिए ग्राम प्रधानों को प्रमोट किए जाने की बातों पर बल दिया. बैठक में रेवेन्यू कलेक्शन को बढ़ावा देने का निर्देश ग्राम प्रधानों को दिया गया. वहीं सीओ ने सरकारी भूमि की सुरक्षा को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि सरकारी भूमि की सुरक्षा में कोई समस्या उत्पन्न कर रहा हो या किसी प्रकार की परेशानी महसूस हो रही हो तो अंचल कार्यालय को ग्राम प्रधान द्वारा सूचित करना है. बैठक में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रमोद भगत, ग्राम प्रधान मिथलेश कुमार रविदास, अनिल कुमार चौधरी, प्रभारी सी आई उमेश वैद्य, हेड क्लर्क नरेश सोरेन, स्थापना प्रभारी राजीव लोचन, अमीन ध्रुव ज्योति सिंह, सभी राजस्व कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel