महागामा प्रखंड के जमायडीह पंचायत अंतर्गत समदा गांव में मुख्य सड़क किनारे लगा चापाकल तीन महीने से खराब रहने के कारण लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण जनार्दन यादव, बमबम यादव, क्रांति यादव, जयकांत यादव, सनी यादव, गुजाली यादव, लखन यादव, निरलाल यादव ने बताया कि सड़क किनारे लगा चापाकल खराब रहने के कारण दर्जनों घरों के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है. ग्रामीण पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए गांव के बहियार स्थित एक किलोमीटर दूर बोरिंग से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर है.
मुखिया को सूचना देने के बाद भी नहीं कराया गया ठीक
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार पंचायत के मुखिया को चापाकल ठीक कराने को लेकर सूचना दिया गया, लेकिन अब तक चापाकल ठीक नहीं कराया गया है. इससे पेयजल समस्या से लोग जूझ रहे है. ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी में चापाकल खराब रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं गांव की महिलाओं ने कहा कि पेयजल के अभाव में घरेलू जरूरतों के कार्यों को निपटने में काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने खराब पड़े चापाकल की जल्द मरम्मती कराने की मांग प्रखंड प्रशासन से किया है।डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है