धपरा पंचायत अंतर्गत महेशटिकरी गांव के मुख्य सड़क पर जलजमाव और जर्जर स्थिति के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से स्कूली बच्चों और आम राहगीरों के लिए आवागमन बेहद कठिन हो गया है. गांव के लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त नाली की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ और गंदगी फैल जाती है. यही नहीं, विद्यालय परिसर के समीप जमा गंदे पानी के कारण बच्चों को विद्यालय आना-जाना भी चुनौती बन गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पर पानी लगातार जमा रहता है. ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के गिरकर कपड़े खराब हो जाना आम बात हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नयी नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही है, लेकिन आज तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ.
नाली जाम, जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल
क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के समय सड़क पूरी तरह जलमग्न हो जाती है. नाली टूट जाने से गंदा पानी बाहर आकर सड़क पर फैल जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि वे लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों से सड़क और जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में हालात और भी बदतर हो सकते हैं. ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की हकीकत इसी सड़क की हालत से सामने आती है. उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि बरसात के मौसम में किसी बड़ी दुर्घटना से पहले सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है