26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा में गुरु पूर्णिमा पर एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

महिला मंडल ने कराया हवन-पूजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की कामना की

अखिल विश्व गायत्री परिवार महागामा के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बसुवा चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन महागामा महिला मंडल सह प्रज्ञा मंडल द्वारा किया गया, जिसमें हवन-पूजन और सामूहिक आरती सम्पन्न हुई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और विश्व शांति, सद्भाव एवं आत्मिक उन्नति की कामना के साथ यज्ञ में आहुति दी. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गुरु की महत्ता और आध्यात्मिक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गुरु वह तत्व है, जो अज्ञान रूपी अंधकार का नाश कर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है. गु का अर्थ है अंधकार और रु का अर्थ है प्रकाश. बताया गया कि गुरु की सेवा और समर्पण ही शिष्य के जीवन को सार्थक बनाती है. गुरु की कृपा से साधना में सफलता, आत्मिक विकास और सत्य का साक्षात्कार संभव होता है. वक्ताओं ने यह भी कहा कि गुरु ही गोविंद हैं, सदाशिव हैं और परमशक्ति के स्वरूप हैं. उनके चरणों में श्रद्धा व समर्पण से ही समस्त पाप धुलते हैं और आत्मा का शुद्ध स्वरूप प्रकट होता है. इस आध्यात्मिक आयोजन में ममता देवी, सविता देवी, श्यामा देवी, पूनम केसरी, कौशल्या देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सभी ने हवन में आहुति देकर विश्व में शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार की कामना की. कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel