सीपीआई (एम) की गोड्डा जिला कमेटी की ओर से वरिष्ठ पार्टी नेता कामरेड एसपी तिवारी के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वे 80 वर्ष के थे और लंबे समय से वामपंथी आंदोलन से जुड़े रहे. एसपी तिवारी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी के दौरान एसएफआई से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. आपातकाल के बाद वे बिहार आये और डीवाईएफआई के राज्य सचिव के रूप में वर्षों तक कार्य किया. वे सीपीआई (एम) की बिहार राज्य कमेटी के सदस्य भी रहे. बिहार विभाजन के बाद पार्टी निर्देश पर झारखंड आये और संयुक्त संताल परगना जिला कमिटी के सचिव के रूप में सक्रिय रहे. शोकसभा को राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सुरजीत सिन्हा, रघुवीर मंडल, अशोक साह, सुरेश गुप्ता, प्रवीण शरण और जनवादी लेखक संघ के सुधीर रंजन सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है