21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल कोल परियोजना में नुक्कड़ सभा, 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील

भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ मजदूरों में आक्रोश, चार श्रम संहिताओं को बताया मजदूर विरोधी कानून

राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय, सीएचपी कार्यालय एवं पीट ऑफिस में रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान यूनियन नेताओं ने मजदूरों से 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील की. सभा को यूनियन नेता रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, जयराम यादव एवं प्रमोद हेंब्रम ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से देश का श्रमिक वर्ग लगातार प्रभावित हो रहा है. मजदूरों के अधिकारों को कुचलने वाले कानूनों को वापस लिया जाये, यही हमारी मांग है. नेताओं ने चार श्रम संहिताओं को मजदूर विरोधी करार देते हुए कहा कि यदि इन्हें जल्द समाप्त नहीं किया गया, तो देशभर में आंदोलन और तेज़ होगा. साथ ही सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण पर भी नाराज़गी जतायी गयी. उन्होंने परियोजना क्षेत्र के सभी संगठित और असंगठित मजदूरों से अपील किया कि वे एकजुट होकर हड़ताल में भाग लें, ताकि सरकार को श्रमिक हित में निर्णय लेने पर मजबूर किया जा सके. सभा के अंत में 12 सूत्री मांगों को लेकर कार्यालय परिसर में जोरदार नारेबाज़ी और प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर महेंद्र हेंब्रम, अहमद अंसारी, प्रदीप पंडित, अली हुसैन, बोनस मरांडी, गुरु प्रसाद हाजरा, राम सुंदर महतो, सीताराम महतो, पंकज मरांडी समेत कई ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता एवं मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel