23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा व महागामा में लगातार तीसरे दिन भी बाधित रहा सफाई कार्य, मजदूरों का हड़ताल जारी

महागामा अनुमंडल कार्यालय गेट के बाहर धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में मजदूरों ने की नारेबाजी

विभिन्न मांगों को लेकर गोड्डा व महागामा में नगर निकाय के सफाई कर्मियों द्वारा हडताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया है. काम बंद होने से गोड्डा व महागामा में कूड़े का अंबार लग गया है. जहां-तहां कचरे का ढेर जमा हो गया है. गोड्डा में तो आकांक्षा कंपनी के सफाई कर्मी द्वारा कचरे का उठाव किया जा रहा है, लेकिन महागामा में बिल्कुल ही ठप है. गोड्डा में अशोक स्तंभ परिसर में सफाई कर्मी धरने पर हैं, जबकि महागामा में सफाई कर्मियों ने अनुमंडल कार्यालय गेट के बाहर धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया. इस संबंध में फेडरेशन के अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर ने बताया कि उनकी मांगों में दैनिक कर्मियों का बकाया बढ़ोतरी राशि 446 रूपये, 11 मार्च 2024 से एरियर सहित भुगतान करने व सभी दैनिक कर्मियों का इपीएफ कटौती की इपीएफ राशि खाता में जमा करने की मांग शामिल है. इसको लेकर नगर पंचायत के सैकड़ों दैनिक सफाई कर्मी आंदोलनरत हैं. सफाई कर्मियों को पूर्व में कार्यपालक पदाधिकारी महागामा द्वारा कई बार मौखिक आश्वासन देने के बावजूद आज तक सफाई कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है. इसके कारण सफाई कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. वर्तमान समय में श्रम विभाग द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी 446 के जगह मात्र 301 रूपया दिया जा रहा है. जिससे परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सफाई कर्मियों ने बताया कि इपीएफ नहीं कटने से सफाई कर्मियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel