गुमला. इंटर महिला महाविद्यालय गुमला का इंटर कला संकाय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. रीना कुमारी ने 386 अंक लाकर महाविद्यालय टॉपर बनी. वहीं नूतन कुमारी 384 अंक, शिवानी कुमारी 369 अंक, अमीषा कुमारी 366 अंक, सुषमा कुमारी 357 अंक, प्रीति असुर 353 अंक, वीणा कुमारी 336 अंक, स्मिता एक्का 333 अंक, प्रेमणी कुमारी 315 अंक, मोनिता कुमारी 312 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय की टॉप टेन में जगह बनायी. प्राचार्य नीलिमा जायसवाल ने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
प्रशासनिक क्षेत्र में जाना चाहती है स्नेहा
गुमला. संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला की छात्रा बसुआ गांव निवासी स्नेहा उरांव ने इंटर कला की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. उन्होंने जिले में पांचवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. स्नेहा के पिता शहावीर उरांव एक किसान हैं. स्नेहा तमाम कठिनाइयों के बावजूद शिक्षा को प्राथमिकता दी और निरंतर मेहनत की. उनकी यह सफलता न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव और विद्यालय के लिए गर्व की बात है. स्नेहा की सफलता से परिवार के लोग खुश हैं. स्नेहा ने कहा है कि वह प्रशासनिक क्षेत्र में जाना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है