गुमला. झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर 108 एंबुलेंस कर्मियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा है कि बीते आठ वर्षों से वे 108 एंबुलेंस में कार्य कर रहे हैं. 108 एंबुलेंस कर्मचारियों पर कंपनी अत्याचार कर रही है. अपनी मांगों को लेकर बार-बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद झारखंड सरकार के विभागीय मंत्री व संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी, जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. बढ़ते आक्रोश के कारण संघ ने प्रदेश के सभी जिला प्रतिनिधियों के साथ एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित कर संस्था के काले कारनामे को देखते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है. सम्मान फाउंडेशन संस्था द्वारा कर्मचारियों को ऑफर व ज्वाइनिंग लेटर भी नहीं दिया गया है, जिससे कर्मचारियों के अधिकार का हनन हो रहा है. मांगें नहीं माने जाने पर संघ के आह्वान पर सभी 108 एंबुलेंस कर्मी 16 जून से 18 जून तक तीन दिनों तक काली पट्टी लगा कर कार्य करेंगे. 19 जून की शाम छह बजे सभी जिला मुख्यालयों (समाहरणालय) में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. 28 जून को राजभवन रांची के समक्ष राज्य स्तरीय एक दिनी महाधरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर रूपेश कुमार राम, शिवशंकर साहू, अनुज साहू, प्रदीप उरांव, संदीप चीक बड़ाइक, दिवाकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है