23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला में डूबने से 13 वर्षीय छात्रा की मौत

नाला में डूबने से 13 वर्षीय छात्रा की मौत

सिसई. थाना क्षेत्र के नागफेनी गांव निवासी अजीत उरांव के 13 वर्षीय पुत्री रीतू उरांव की नागफेनी डेमडे नाला में डूबने से शुक्रवार को मौत हो गयी. रीतू उरांव नागफेनी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी. रथ उल्लास में डूबे नागफेनी गांव में रीतू की मौत की खबर मातम में बदल गया. सूचना मिलते थानेदार संतोष कुमार, एसआइ प्रमोद कुमार, आशीष कुमार, कुमार राघवेंद्र, अजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. जानकारी की अनुसार रीतू अपने कुछ सहेलियों के साथ बकरी चराने गयी थी. इस क्रम में सभी सहेलियां नागफेनी कोयल नदी से सटे डेमडे नाला में उतर कर नहा रही थी. इस बीच रीतू गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. रीतू को डूबते देख उसकी सहेलियों ने शोर मचाते हुए उसे बचाने की कोशिश की, किंतु वे उसे बचा नहीं पाये. शोर सुन कर पहुंचे लोगों ने जब रीतू को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजन समेत गांव में मातम पसर गया व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कीटनाशक खाने से युवती की हुई मौत

गुमला. लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना के जोरी गाजाटोली निवासी सीता कुमारी (20) की मौत कीटनाशक खाने से इलाज के क्रम में सदर अस्पताल गुमला में हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार महतो शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई रामा यादव ने बताया कि उसकी बहन सीता कुमारी मानसिक विक्षिप्त थी. वह बीते छह माह से मानसिक विक्षिप्त थी. उसने गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया. गंभीर होने पर उसे महुआडांड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. गुमला लाने के बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel