गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व बैंकों प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) व प्रधानमंत्री फॉर्म लाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमइ) की समीक्षा की गयी. केसीसी की समीक्षा में बताया गया कि अप्रैल माह से अब तक कुल 1353 केसीसी आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 796 का स्वीकृति पत्र निर्गत किया जा चुका है, जबकि शेष आवेदनों पर प्रक्रिया चल रही है. उपायुक्त ने केसीसी योजना पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ने के लिए विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया. पीएमएफएमइ योजना की समीक्षा में बताया गया कि योजना अंतर्गत कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी आवेदनों पर कार्रवाई जारी है. योजना के तहत लाभुकों की सूची, लंबित मामलों व रिजेक्शन के कारणों की मीक्षा की गयी. समीक्षा में उपायुक्त ने बैंकों को शीघ्र स्वीकृति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. एसएचजी व पीएमइजीपी की समीक्षा में उपायुक्त ने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा अधिक से अधिक नागरिकों को योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बैंकों को कार्यों का निष्पादन में सुधार लाने पर बल दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान्न पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम गुमला, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि, जिला उद्यमी समन्वयक समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है