प्रतिनिधि, बिशुनपुर बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के घनघोर नक्सल प्रभावित रहे जमटी गांव में तस्करी के लिए ले जा रहे लगभग 150 मवेशियों को पुलिस ने शुक्रवार की शाम जब्त कर जमटी पुलिस पिकेट में रखा गया. वहीं एक दर्जन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में गोल मटोल जवाब दे रही है. ग्रामीणों की माने तो सुबह से ही मवेशी तस्कर सेटिंग गेटिंग कर मामले को रफ़ा दफा करने का प्रयास कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि पुलिस इस विषय पर कुछ भी नहीं बताना चाह रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली गतिविधि कम होने के बाद कुछ महीनों से लगातार पशु तस्कर बनालात व जमटी क्षेत्र को अपना सेफ जोन बना लिए हैं. यही वजह है कि गारु, सरजू व कबरी से होते हुए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मवेशी को लोहरदगा व लातेहार जिला की ओर ले जाया जाता है. इसकी जानकारी कई बार ग्रामीणों ने पुलिस को दी. परंतु पुलिस ने उनतस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं किया था. शुक्रवार की रात ग्रामीण पुनः बिशुनपुर पुलिस को मवेशी तस्करी की सूचना दिये. जिसके बाद पुलिस चौपत नदी के समीप पहुंची. जहां पैदल ले जा रहे लगभग डेढ़ सौ मवेशी एवं उसके तस्करों को पकड़ा और फिर उन्हें कुछ देर के बाद छोड़ दिया. ग्रामीणों ने देखा कि पुलिस तस्कर व मवेशी को पकड़कर छोड़ दे रही है, तो पीछे से आ रहे दूसरा मवेशी के झुंड को ग्रामीणों द्वारा तस्कर से लड़ झगड़कर छुड़ाने का प्लानिंग किया गया. इधर ग्रामीणों का मिजाज को देखते हुए पुलिस ने उस झुंड के सभी मवेशी एवं तस्करों को पकड़कर जमटी पिकेट ले जाया गया. घटना के बाद शनिवार की सुबह मवेशी तस्कर पुलिस से बैठकर बात कर रहे हैं. जिससे उनको यह अंदेशा लगा कि पुलिस मामले की सेटिंग गेटिंग कर तस्कर एवं मवेशी को छोड़ देगी. ग्रामीणों द्वारा पुलिस के संदेहास्पद कार्यशैली को देखते हुए मामले की जानकारी स्थानीय मीडिया कर्मी को दी गयी. इस विषय पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर थाना प्रभारी राकेश सिंह ने भी पत्रकारों को गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि मवेशी पकड़ा गया है. परंतु फिलहाल इस विषय पर अभी कुछ नहीं बताया जायेगा. फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो मवेशी को पकड़ा गया है. उसका पेपर मौजूद है. इसकी जांच की जा रही है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है