डुमरी. जनसमस्याओं के त्वरित समाधान व आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय डुमरी में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस आयोजित किया गया. बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों से संबंधित जनशिकायतों को गंभीरता से सुना गया. और संबंधित मामलों का निराकरण किया गया. कार्यक्रम में कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें जाति आवासीय से जुड़े सात मामले, राशन कार्ड में नाम संशोधन के एक मामले, बैंक से जुड़े एक मामले, लगान अपडेट से जुड़े चार मामले, केसीसी से जुड़े दो मामले, पंजी टू में सुधार संबंधित एक मामले व पेंशन से संबंधित पांच मामले शामिल थे. बीडीओ ने सभी आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से बात की और समस्याओं के समाधान की दिशा में संबंधित विभागीय कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अब सभी प्रखंड में भी जन शिकायत निवारण दिवस का नियमित रूप से आयोजन बीडीओ द्वारा किया जा रहा है, ताकि नागरिकों की हर समस्याओं के लिए मुख्यालय तक की दूरी तय करने की आवश्यकता न पड़े.
चलती बाइक पर गिरी पेड़ की डाली, पिता-पुत्र घायल
गुमला. सदर थाना के पुग्गू खोपाटोली निवासी डहरू उरांव (65) व उसके बेटे पिलई उरांव (19) बाइक से अपने घर लौटने के क्रम में संत इग्नासियुस हाइस्कूल गुमला के समीप सेमर पेड़ की डाली चलती बाइक पर गिरने से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल पिता डहरू उरांव ने बताया कि वे दोनों पिता व बेटा किसी काम से बाइक में सवार होकर गुमला शहर आये थे, जहां से काम खत्म होने पर बाइक पर अपने घर लौटने के क्रम में संत इग्नासियुस उवि के समीप अचानक सेमर पेड़ की बड़ी डाली चलती बाइक पर गिर पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है