पालकोट. प्रखंड के संत जेवियर गिरजाघर देवगांव पल्ली में रविवार को 22 बच्चों ने पवित्र परम प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम की शुरुआत पल्ली पुरोहित फादर बरनाबस केरकेट्टा ने पवित्र मिस्सा पूजा करायी. इसके बाद सभी बच्चों को प्रथम परम प्रसाद ग्रहण कराया गया. फादर बरनाबस ने कहा कि आपलोगों को पहली सीढ़ी चढ़ने का अवसर परम पिता परमेश्वर ने दिया है. आपलोग पवित्र परम प्रसाद ग्रहण कर प्रभु के लिए हो गये. आप आज के बाद ईश्वर के चुने मार्गों में जायेंगे. आपलोग पवित्र परम प्रसाद ग्रहण कर कलीसिया में प्रवेश किये हैं. इस अवसर पर देवगांव पल्ली में कार्यरत ब्रदर आरनेस मिंज को देवगांव पल्ली में एक साल सेवा देने के बाद रविवार को पल्ली वासियों ने उन्हें विदाई दी. मौके पर सहायक पल्ली पुरोहित फादर विनोद मिंज, ब्रदर आरनेस मिंज, ब्रदर समीर एक्का, सिस्टर फरदीना, सिस्टर संजू, प्रचारक जुलयुस, अरुण, सुधीर, अनुज तिर्की, ब्रदर मनीष तिर्की, ब्रदर बिपिन कुल्लू, ब्रदर संजीव लकड़ा, पीयूष एक्का, राजेश एक्का, ओलिभ एक्का, रोहित एक्का, कांति केरकेट्टा आदि मौजूद थे.
वाहन जांच अभियान चला
पालकोट. पुलिस ने बसिया मोड़ के पास सघन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान बिना हेलमेट, बिना वाहन का कागजात व दो पहिया वाहन में तीन व्यक्ति सवार के साथ नशा कर वाहन चलाने वालों को एएसआइ प्रमोद कुमार व पुलिस जवानों ने जांच करते हुए वाहनों को जब्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है