28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजरंग दल के 24 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

बजरंग दल के 24 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

गुमला. सदर अस्पताल गुमला स्थित ब्लड बैंक में विहिप व बजरंग दल के तत्वावधान में 18वां रक्तदान शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुनील राम, विभाग मंत्री केशव चंद्र साय, जिलाध्यक्ष अजय सिंह राणा, संघ के सामाजिक समरसता प्रमुख मुकेश राम, प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार मौजूद थे. मौके पर बजरंग दल के 24 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, जिसमें केशव चंद्र साय, अमित कुमार, संतोष यादव, अशोक सिंह, पारस पाहन, मनीष लोहरा, उपेंद्र सिंह, सुनील सोनी, शिव दयाल गोप, भोला नाग, अमर नायक, लोकेश कुमार, रवि राम, किशुन राम, विकास साहू, विजय पन्ना, रोहित नायक, मुन्ना बड़ाइक, सहदेव सिंह, मनोज साहू, सुरेंद्र साहू, रोहित लायन, चीनू सिंह, मुकेश सिंह शामिल हैं. मौके पर विभाग संयोजक मुकेश सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक संतोष यादव, अखाड़ा प्रमुख रवींद्र सिंह, सेवा प्रमुख अमन राणा, सत्संग प्रमुख अशोक सिंह, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रखंड संयोजक सानू साहू, मिलन प्रमुख यशराज सिंह, प्रमोद प्रजापति, टेक्नीशियन राकेश सिंह, भरत कुमार, संगीता कुमारी, राहुल कुमार मौजूद थे.

घूस मांगने मामले की बीडीओ ने की जांच

बसिया. प्रखंड की कलिगा पंचायत की मुखिया मरियम बेक के खिलाफ अबुआ आवास देने के नाम पर 10- 10 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत पर बुधवार को बीडीओ सुप्रिया भगत ने कलिगा गांव पहुंच कर मामले की जांच की. बीडीओ ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पैसे मांगे जाने से इनकार किया हैं. पर कुछ लोगों ने मुखिया द्वारा अबुआ आवास देने के नाम पर पैसे मांगने की बात कही है. परंतु शिकायतकर्ताओं के पास किसी तरह का कोई सबूत नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले पर रिपोर्ट बना कर जिला में भेज दिया गया है. वहां से जैसा निर्देश आयेगा. उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि गत आठ जुलाई को कलिगा निवासी लाभुक निर्मला बेक, सीसीलिया मिंज, कुंवारी मिंज, जिल्पी मिंज, जोसेफ मिंज व करमेला मिंज ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सुप्रिया भगत को आवेदन देकर मुखिया मरियम बेक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel