27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 3037 एंटी स्नैक वेनम दवा उपलब्ध

गुमला में सर्पदंश से निबटने की पूरी तैयारी

गुमला. गुमला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सर्पदंश से निबटने की पूरी तैयारी की है. इसके लिए जिले के सभी अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नैक वेनम दवा उपलब्ध करा दी गयी है. सांप के डंसने के बाद जो मरीज अस्पताल आते हैं, उन्हें कहीं भटकना न पड़े और समय पर उन्हें सांप डंसने की दवा एंटी वेनम दी जा सके. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा है कि गुमला जिले में 3037 एंटी वेनम दवा उपलब्ध हैं. इसलिए लोगों से अपील है, सांप डंसे तो तुरंत अस्पताल आकर इलाज करायें, झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें. उन्होंने कहा है कि जिले के सभी प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में सर्पदंश से बचाव के लिए एंटी वेनम दवा उपलब्ध हैं. सभी लोगों से अपील है कि आवश्यकता की स्थिति में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. बता दें कि गुमला जिला जंगल व पहाड़ों से घिरे होने के कारण यहां सांपों की संख्या अधिक है. शहर से लेकर गांव तक सांप है. इस कारण बारिश में यहां सांप डसने का मामला अधिक आता है. हालांकि सांप से बचने व इलाज के लिए लगातार प्रभात खबर लोगों को जागरूक करता रहा है. साथ ही सांप डंसने के बाद झाड़-फूंक की जगह अस्पताल आने की अपील करता रहा है. इस मुहिम के तहत गुमला प्रशासन भी लोगों को सर्पदंश के बाद उनके इलाज के लिए पूरी तैयारी की है. प्रशासन लगातार गांव स्तर पर सर्पदंश के बाद मरीजों को अस्पताल लाने के लिए जागरूक कर रहा है.

जिले में 468 लोग सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित

गुमला जिले में सिकल सेल एनीमिया की जांच हर दिन हो रही है. शहर से लेकर गांव तक जांच अभियान चल रहा है. जांच अभियान में लोग शामिल होकर अपना सिकल सेल एनीमिया की जांच भी करा रहे हैं. उपायुक्त ने बताया कि गुमला जिले के लोगों के लिए लगातार काम किया जा रहा है. अब तक इस अभियान के तहत जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें आठ लाख, 51 हजार, 54 लोगों की जांच 26 जून तक करनी थी. इसमें अबतक तक सात लाख, 79 हजार, 644 लोगों की जांच की जा चुकी है. जांच के बाद सिकल सेल रोग से पीड़ित 468 लोग मिले हैं. जबकि सिकल सेल वाहक (ट्रेट) 1960 लोग हैं. वहीं जांच में अपुष्ट (कन्फर्म नहीं) 1,689 लोग हैं. उपायुक्त ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि जिनकी अब तक सिकल सेल एनीमिया की जांच नहीं हुई है, वे अपने नजदीकी धरती आबा जन जागृत शिविर में अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच जरूर करायें. यह जांच पूरी तरह नि:शुल्क है और आपकी सेहत के लिए जरूरी है.

गुमला के विभिन्न अस्पतालों में दवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel