बसिया. बसिया प्रखंड में विशेष बीमा अभियान चला कर 4500 लोगों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा गया है. वित्तीय समावेशन को सशक्त करने व जन-जन तक बीमा सुरक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से बसिया प्रखंड के कोनबीर पंचायत में मार्च 2025 से एक विशेष बीमा अभियान की शुरुआत की गयी थी. इसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों ने डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया और लोगों को बीमा योजना की जानकारी प्रदान कर योजना से जोड़ा. सर्वेक्षण कार्यक्रम में प्रखंड प्रशासन के साथ क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु एवं मॉन्टफोर्ट स्कूल बसिया के कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता निभायी. बीडीओ सुप्रिया भगत ने बताया कि अभियान के तहत कुल पांच हजार लोगों को लक्षित किया गया था, जिसमें 4500 लोगों को योजना से जोड़ा जा चुका है. शेष लोगों को भी योजना से जोड़ने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान न केवल स्थानीय स्तर पर सराहनीय रहा, बल्कि इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिल रही है. इस अभियान की केस स्टडी हेतु नेशनल इंश्योरेंस अकादमी (एनआइए) पूणे के छात्र गुमला पहुंचे और उन्होंने कोनबीर पंचायत में अभियान के स्वरूप कार्यप्रणाली व परिणामों का प्रत्यक्ष अवलोकन व विश्लेषण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है