सिसई. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को जन शिकायत निष्पादन दिवस का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रोशन खलखो समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के विभिन्न विभागों के कर्मियों ने आम व जरूरतमंद लोगों से प्राप्त शिकायतों व आवेदनों का निष्पादन किया. साथ ही प्रखंड स्तर पर निवारण नहीं हो पाने वाले आवेदनों को जिला स्थानांतरित कर दिया. शिविर में प्रखंड कार्यालय से संबंधित कुल प्राप्त 17 आवेदनों व शिकायतों में 16 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. वहीं निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर नागफेनी से मुर्गू मोड़ जाने के लिए सर्विस रोड, यू टर्न बनाने, बजरंग बली मंदिर का उचित स्थानांतरण, यात्री शेड व सरना घेराबंदी निर्माण से संबंधित एक आवेदन को उपायुक्त कार्यालय गुमला को अग्रसारित कर दिया गया. अंचल कार्यालय से संबंधित जाति, आय, आवासीय, केसीसी के कुल प्राप्त 55 आवेदनों में से 54 आवेदनों का निष्पादन किया गया व आश्रित प्रमाण पत्र के एक आवेदन को संबंधित हल्का उप निरीक्षक को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया. मौके पर राकेश कुमार सुमन, गुलाम सादिक, शीला कुमारी, बजरंग साहू, आयता मिंज, चंदू उरांव, अभिजीत आनंद, रूपा कुमारी, अरविंद बड़ाईक, जॉनसन केरकेट्टा, सावित्री कुमारी समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी व विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है