23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंपिंग यार्ड की बाउंड्री के बाहर कचरे का लगा अंबार

डंपिंग यार्ड की बाउंड्री के बाहर कचरे का लगा अंबार

गुमला. नगर परिषद गुमला के वार्ड नंबर दो दुंदुरिया स्थित 3.5 एकड़ जमीन में बने डंपिंग यार्ड की बाउंड्री के बाहर कचरे का अंबार संक्रमण का खतरा बढ़ा रहा है. बाउंड्री के बाहर कचरा होने से आसपास के लोगों को दुर्गंध से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को वहां से आवागमन करने में परेशानी हो रही है. बताते चलें कि नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन शहरी क्षेत्र का कचरा वहां पर डंप किया जाता है. परंतु नप के कर्मियों द्वारा अब यार्ड की बाउंड्री के बाहर कचरा गिरा दिया जा रहा है. जो देखते ही देखते कचरे का अंबार बन चुका है. इन कचरों के निस्तारण के लिए अब तक कोई विकल्प नहीं निकल पाया है. इस कारण कचरा उक्त एरिया को घेरते जा रहा है. जबकि डंपिंग यार्ड को चारों ओर बाउंड्री से घेरने के लिए लाखों रुपये खर्च हो चुका है, परंतु कहीं भी इसका सफल क्रियान्वयन नहीं दिख रहा है. कचरा का फैलाव होने से स्थानीय लोगों मेंरोष है.

उत्कर्ष अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

बसिया. जनजातीय समुदाय को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम बनई पंचायत में मंगलवार को किया गया. यह जानकारी देते हुए बीडीओ सुप्रिया भगत ने बताया कि 30 जून तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में यह विशेष अभियान चलाया जायेगा. भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित इस पहल के तहत जनजातीय परिवारों को पीएम आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), मनरेगा, आयुष्मान भारत कार्ड समेत अन्य योजनाओं से जोड़ा जायेगा. बनई पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन जमा किया और सिकल सेल एनीमिया की जांच भी करायी. मौके पर कल्याण पदाधिकारी शकील रजा, बनई मुखिया एमलेन कुल्लू, सीआइ बालकृष्णा असुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel