24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सड़क तालाब में तब्दील, दो मोहल्लों की 1000 की आबादी बेहाल

वार्ड नंबर दो के टंगरा मोहल्ला व शिवनगर में बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल

गुमला. बरसात ने नगर परिषद गुमला की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल दी है. वार्ड संख्या दो के टंगरा मोहल्ला और शिवनगर की मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. सड़क के जलमग्न हो जाने से करीब एक हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और रोजमर्रा के काम पर निकलने वाले लोगों को हो रही है. रॉक गार्डेन के पीछे बसे इन मोहल्लों की मुख्य सड़क बारिश के पानी से भर जाती है, क्योंकि जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़क के दोनों ओर ढलान होने से बारिश का पानी वहां जम जाता है और लंबे समय तक बना रहता है.

ट्रांसफॉर्मर बन सकता है जानलेवा

रॉक गार्डेन के पास सड़क पर स्थित एक मोड़ पर लगा ट्रांसफॉर्मर खतरे की घंटी बन चुका है. जल जमाव से ट्रांसफॉर्मर के नीचे पानी भर गया है, जिससे शॉर्ट सर्किट और करंट प्रवाह की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी इसमें आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. अगर कोई तार टूट कर पानी में गिर गया, तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.

बिजली व्यवस्था की हालत बदतर, खंभे की जगह बांस व पेड़ सहारा

टंगरा मोहल्ला में बिजली की हालत भी चिंताजनक है. यहां के 50-60 घरों में बिजली कनेक्शन तो है, लेकिन बिजली आपूर्ति के लिए पर्याप्त खंभे नहीं हैं. केवल एक जर्जर खंभा निजी जमीन पर खड़ा है, जिसकी ऊपरी संरचना टूट चुकी है और लोहे की कड़ी से बंधी है. इसके अलावा, मोहल्ले के लोग ट्रांसफॉर्मर से सीधे तार लेकर बांस, पेड़ और रॉक गार्डेन की चहारदीवारी पर फंसा कर बिजली अपने घरों तक ले गये हैं. यह व्यवस्था किसी वक्त दुर्घटना का कारण बन सकती है.

जल जमाव और बिजली समस्या को दूर करे प्रशासन

टंगरा मोहल्ला निवासी महानंद राम, दीपक केवल, अजीत सिंह, संक्राति देवी, रुकमनी देवी, सुमित्रा देवी, आभा तिर्की, विलचन मिंज, बिरसो देवी, शांति देवी, प्रभु तिर्की आदि ने बताया कि मोहल्ले में सड़क और बिजली व्यवस्था ठीक नहीं है. अभी बरसात के मौसम में मुख्य सड़क तालाब बन गयी है. सड़क पर जमा बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. उसी सड़क पर ट्रांसफाॅर्मर लगा है. ट्रांसफाॅर्मर की खराब स्थिति और सड़क पर जलजमाव से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. मोहल्ले में बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए मोहल्ले में बिजली खंभे की जरूरत है. मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से जल जमाव व बिजली समस्या को दूर करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel