डुमरी. सावन माह की तीसरी सोमवारी को सिमडेगा जिले से टांगीनाथ धाम पूजा पाठ करने आये श्रद्धालु रवींद्र साय (15) की मौत हो गयी. उसका दोस्त रितेश कुमार ने बताया कि हम चार दोस्त कुरडेग बनगांव जिला सिमडेगा से सोमवार को टांगीनाथ धाम पूजा पाठ करने के लिए आये थे. टांगीनाथ धाम पहुंच हम चारों दोस्त सीढ़ी होते हुए टांगीनाथ धाम पूजा करने के लिए चढ़ रहे थे, तभी कुछ सीढ़ी चढ़ने के लिए बचा था. उसी समय रवींद्र साय को चक्कर आया और वह सीढ़ी पर गिर गया. हमलोगों ने तुरंत उसे उठा कर नीचे लाया. स्वास्थ्य स्टॉल के पास के ले गये. इसके बाद वहां पर उपस्थित एएनएम ने उसे डुमरी सीएचसी ले जाने को कही. तुरंत एंबुलेंस से लेकर सीएचसी डुमरी पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अलबेल केरकेट्टा ने उसकी जांच कर मृत घोषित कर दिया. दोस्तों ने बताया कि मृतक की मां को घटना की सूचना देने पर उसकी मां ने कहा कि पहले भी उसे मिर्गी का दौरा आता था. घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी है. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने सीएचसी पहुंच कर मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है