डुमरी. मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र से अवैध राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है. अकाशी ग्राम निवासी स्वानी मिंज ठगी की शिकार हुई है. इस मामले को लेकर डुमरी थाना में आवेदन सौंपा है. इसमें कहा है कि मैं छह मई को प्रज्ञा केंद्र से पैसा निकासी करने के लिए गयी थी. वहां ठेपा लगाया और पैसा नहीं होने की बात कही. इसके बाद मैंने दूसरा प्रज्ञा केंद्र जाकर खाते की जांच करायी, तो पता चला कि मेरे खाते से 7500 रुपये आज की तिथि में निकासी दिख रहा है. खाते में पैसा नहीं है. उम्मीद है कि उसी ने मेरे खाते से अवैध निकासी कर ली है. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
10 मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान
घाघरा. थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. सीओ आशीष कुमार मंडल के अलावा कई राजस्व कर्मचारी व थाना के अधिकारी मौजूद थे. सीओ ने बताया कि थाना दिवस के दौरान 14 मामले आये, जिसमें 10 का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. वहीं चार मामले जिसका न्यायालय में सुनवाई चल रही है. इस पर न्यायालय के आदेश का इंतजार करने की बात कही गयी. सीओ ने कहा कि छोटे-मोटे जमीन विवाद में अनावश्यक परेशानी न हो. थाना दिवस के दिन थाना में पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है